Friday, October 2, 2020

कार्यक्रम में बोले गौरव जैन, इस तरह दूर की सैनिटाइजर-साबुन की कमी

NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' कार्यक्रम शुरू हो चुका है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हमारे साथ इस 12 घंटे के लगातार टेलीथॉन में जुड़े रहेंगे. साथ ही देश और दुनिया की कई हस्तियां भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगी. NDTV के संकेत उपाध्याय ने मौजूद सभी खास मेहमानों का परिचय दिया. RB के सीनियर वीपी, साउथ एशिया (हेल्थ) गौरव जैन ने संकेत के सवाल पर कहा, 'जब लॉकडाउन हुआ था, तो मुझे नहीं लगता कि किसी ने इसकी कल्पना भी की होगी. सैनिटाइजर और साबुन की कमी को पूरा करने के लिए मैनपॉवर बनाए रखना एक बड़ा टास्क था. इस दौरान डिमांड एंड सप्लाई की चेन को बरकरार रखने के लिए सरकार और प्रशासन से काफी मदद की.'

from Videos https://ift.tt/3jitbfb

No comments:

Post a Comment