Friday, October 16, 2020

दुर्गा पूजा के पंडाल में दिखा मजदूरों का दर्द

लॉकडाउन के दौरान देशभर के प्रवासी मजदूरों की तस्वीरें झकझोर देने वाली थीं. मजदूरों के पलायन का दर्द सबको याद है और कोलकाता के एक दुर्गा पूजा के पंडाल में उनका दर्द दिखाया गया. पंडाल में एक मां अपने बच्चों के साथ नजर आ रही है. मां को दुर्गा मां के रूप में दिखाया गया है. आयोजकों का कहना है कि कोरोना काल और फिर अम्फन तूफान की वजह से बंगाल ने काफी कुछ सहा था. उनकी कोशिश है कि वह समाज को एक मैसेज दे सकें.

from Videos https://ift.tt/31fxX6m

No comments:

Post a Comment