देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 7,745 नए मरीज सामने आए जो अब तक सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले 6 नवंबर को यहां 7,178 नए मामले सामने आए थे. यह दूसरा मौका है जब दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 7000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. राजधानी में संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट 15 फ़ीसदी के पार हो गई है. यहां एक्टिव मामलों की संख्या करीब 42 हज़ार हो गई है जो कि अब तक सबसे ज़्यादा है. पिछले 24 घंटे में यहां 77 लोगों की मौत भी इस वायरस के संक्रमण की वजह से हो गई जिसके बाद मरने वालों की संख्या 6989 हो गई है. वहीं इस दौरान 6069 मरीज़ ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकार अब तक कुल 3,89,683 लोग ठीक हो चुके हैं.
from Videos https://ift.tt/3n6C4Ka
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment