Sunday, December 20, 2020

कुशलता के कदम : नारी सशक्तिकरण का नया अध्याय

ऊषा इंटरनेशनल लिमिटेड ने देशभर के कई राज्यों में सिलाई स्कूल के जरिए महिलाओं को आर्थिक बल प्रदान किया है. मेघालय की महिलाओं को स्थायी रोजगार देने के लिए राज्य में कई स्कूल स्थापित किए गए हैं. राज्य सरकार भी इस पहल में सहयोग दे रही है. मेघालय के उम्सनिंग के बीडीओ राजा ब्रह्मा कहते हैं, 'मेरे ख्याल से कुछ हुनर में महारत हासिल करने वालों के लिए ऊषा सिलाई की ये पहल कारगर रही.'

from Videos https://ift.tt/3r8uhyx

No comments:

Post a Comment