Sunday, January 3, 2021

गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट में बड़ा हादसा, CM ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में रविवार को एक श्मशान घाट पर छत ढह जाने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 15 अन्य घायल हो गये. उनमें करीब सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी, पुलिस ने बताया कि जब छत ढही, तो बारिश से बचने के लिए कई लोग इमारत के नीचे खड़े थे जिसे हाल ही में बनाया गया था। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, वे सभी पुरूष और जयराम के रिश्तेदार या पड़ोसी थे, जिनका उस वक्त वहां अंतिम संस्कार हो रहा था. बचावकर्मी यह सुनिश्चित करने के लिए घंटों तक मलबा हटाते रहे कि कहीं कोई और उसमें न फंसा हो.

from Videos https://ift.tt/3pL9HCS

No comments:

Post a Comment