टूलकिट मामले में गिरफ्तार क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) के केस की पैरवी तीन वरिष्ठ वकील करेंगे. वृंदा भंडारी, संजना श्रीकुमार और अभिनव शेखरी कोर्ट में दिशा रवि का पक्ष रखेंगे. इन तीनों ने द्वारका साइबर सेल में जाकर दिशा रवि से मुलाकात भी की है. दिल्ली पुलिस इस मामले में निकित जैकब की भी तलाश कर रही है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तान संगठन से जुड़े 'Poetic Justice Foundation के एमओ धालीवाल ने अपने कनाडा में रह रहे सहयोगी पुनीत के जरिये निकिता जैकब से संपर्क किया. मकसद ये था कि गणतंत्र दिवस के पहले ट्विटर स्टॉर्म पैदा करना. रिपब्लिक डे के पहले एक ज़ूम मीटिंग भी हुई. इस मीटिंग में एमओ धालीवाल, निकिता और दिशा के अलावा अन्य लोग शामिल हुए.
from Videos https://ift.tt/3poPPVl
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment