पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार की शाम बीजेपी (BJP) की एक युवा नेता को गिरफ्तार किया गया है. बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा की महासचिव पामेला गोस्वामी (Pamela Goswami) को कोकीन रखने के आरोप में अरेस्ट किया गया है. उनके पर्स और कार से पुलिस ने कोकीन बरामद की है. यह घटना कोलकाता के पॉश इलाके न्यू अलीपुर की है. गोस्वामी के साथ युवा मोर्चा में उनके मित्र और सहयोगी - प्रबीर डे- जो कार में थे- को भी गिरफ्तार किया गया है.
from Videos https://ift.tt/2MbKfIy
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment