Sunday, February 21, 2021

पतंजलि की कोरोना की दवा 'कोरोनिल' पर विवाद, जानें असली बात

योगगुरु बाबा रामदेव ने कोरोनावायरस के इलाज के लिए जो दवा (Coronil) बनाने का दावा किया है, उसको लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. पिछली बार रामदेव ने जब दावा किया था कि उन्होंने कोरोना की दवा बना ली है तो भी विवाद हुआ था और इस बार भी हुआ है. पतंजलि से जुड़े एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि कोरोनिल WHO से मान्यता प्राप्त है, लेकिन अब डब्ल्यूएचओ ने साफ कर दिया है कि उसने अब तक किसी भी दवा की न तो समीक्षा की और न ही कोई सर्टिफिकेट दिया है.

from Videos https://ift.tt/3br10Id

No comments:

Post a Comment