Monday, February 8, 2021

उत्तराखंड में कैसे हुई तबाही, हादसा हिमस्खलन टूटने से या चट्टान टूटने से?

उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को अचानक आई विकराल बाढ से प्रभावित क्षेत्र में बचाव और राहत अभियान में और तेजी लाने की कोशिश की जा रही है. इस आपदा में मरने वालों की संख्या 24 हो गई और करीब 200 लोग अभी भी लापता हैं. ऋषिगंगा घाटी के रैंणी क्षेत्र में ऋषिगंगा और धौलीगंगा नदियों में आई बाढ से क्षतिग्रस्त 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा और 480 मेगावाट की निर्माणाधीन तपोवन विष्णुगाड पनबिजली परियोजनाओं में लापता लोगों की तलाश के लिए सेना, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के जवानों के बचाव और राहत अभियान में जुट जाने से उसमें तेजी आ गई है. (Photo Credit: Planet Labs Inc)

from Videos https://ift.tt/3cVLOW6

No comments:

Post a Comment