Friday, February 12, 2021

दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को लाल किले ले जा सकती है SIT: सूत्र

26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले में हुई हिंसा की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की SIT आरोपियों दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को लालकिला लेकर जाएगी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. दोनों आरोपियों से लालकिला में घटना की शुरुआत से लेकर आखिर तक हुई घटना का सीक्वेंस पूछा जाएगा. किस रास्ते ये लालकिला में आए थे. लालकिले की प्राचीर पर कैसे चढ़े थे... तमाम ऐसे घटनाक्रम के बारे पूछा जाएगा.

from Videos https://ift.tt/2Oqjssy

No comments:

Post a Comment