Monday, May 10, 2021

आंध्र प्रदेश: तिरुपति के सरकारी अस्पताल में हादसा, ऑक्सीजन की कमी से 11 मरीजों की मौत

तिरुपति के सरकारी रुइया अस्पताल में सोमवार देर रात आईसीयू के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या के कारण कम से कम 11 कोविड-19 रोगियों की मौत हो गई. चित्तूर के जिलाधिकारी एम हरि नारायणन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से लोड करने में पांच लगे जिससे आक्सीजन आपूर्ति कम होने से मरीजों की मौत हो गई. हरि नारायणन ने कहा, "ऑक्सीजन की आपूर्ति पांच मिनट के भीतर बहाल हो गई और सब कुछ अब सामान्य हो गया है। इसकी वजह से हम अधिक मरीजों की मौत को रोक सके." वहीं मरीजों के परिजनों का कहना है कि करीब 45 मिनट तक ऑक्सीजन की आपूर्ति बधित रही जिसके कारण लोगों की जान गई. कुछ परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया.

from Videos https://ift.tt/3uBKvBx

No comments:

Post a Comment