Thursday, May 20, 2021

चक्रवात ताउते: P305 बार्ज हादसा मामले में कप्तान समेत अन्य के खिलाफ FIR

मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में चक्रवात ताउते के दौरान डूबे बार्ज पी-305 मामले में मुम्बई पुलिस ने FIR दर्ज की है. डूब चुके बार्ज से जिंदा बचकर लौटे चीफ इंजीनियर रहमान शेख के बयान पर FIR दर्ज हुई. बार्ज के कप्तान राकेश बल्लव और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. धारा 304 ( 2 ) और 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है. आरोपी अभी लापता है.

from Videos https://ift.tt/3vkaw8A

No comments:

Post a Comment