Wednesday, June 16, 2021

सिटी सेंटर : मुंबई में वैक्सीन लगाने में फर्जीवाड़ा, डरे हुए हैं लोग

हीरानंदानी हैरिटेज हाउसिंग सोसायटी से वैक्सीन स्कैम सामने आया है. 30 मई के दिन यहां पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था, जिसमें 390 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई थी. 1260 रुपये प्रति व्यक्ति लिया गया था. लोगों को शक इसलिए हुआ था, क्योंकि कोविन पर उनका नाम रजिस्टर्ड नहीं किया गया था. एक्सलशीट बनाई जा रही थी, और यह शक यकीन में तब बदला जब 10 दिनों के बाद अलग-अलग अस्पतालों से सभी को वैक्सीन के सर्टिफिकेट मिल रहे थे, जब अस्पताल से पूछा गया तो पता चला कि उनकी ओर से ऐसा कोई वैक्सीन सेंटर हाउसिंग सोसायटी में लगाया नहीं गया.

from Videos https://ift.tt/3cPlrjI

No comments:

Post a Comment