मुंबई (Mumbai Covid-19) में 51 फीसदी बच्चों को कोविड हुआ, पता भी नहीं चला. बीएमसी के सीरो सर्वे में 51 प्रतिशत बच्चों में एंटीबॉडी मिली है. एक्सपर्ट्स की चिंता बच्चों में कोविड के बाद होने वाली बीमारी MIS-C को लेकर है. दूसरी लहर में ICU जाने वाले ज्यादातर गंभीर बच्चे ‘मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम इन चिल्ड्रन' यानी MIS-C से ही ग्रसित थे. यह बीमारी कोरोना से ठीक होने के दो से 12 हफ्ते बाद होती है, पर जब बच्चों में कोविड के लक्षण ही न दिखे तो पोस्ट कोविड वाली इस बीमारी से उन्हें जल्द कैसे बचाया जाए.
from Videos https://ift.tt/3A8ay6F
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment