Wednesday, July 14, 2021

किडनी बेचकर कर्ज चुका रहे लोग, असम में सक्रिय था किडनी रैकेट

असम के धरमतुल गांव में पुलिस ने एक किडनी रैकेट का पर्दाफ़ाश किया हैं. कम से कम 12 लोगों ने अपनी किडनियां इस रैकेट गैंग को बेची हैं. इस किडनी रैकेट का ताल्लुक कोलकाता से भी है. पुलिस ने जांच शुरू कर तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. एनडीटीवी के रत्नदीप चौधरी और संजय चक्रवर्ती धरमतुल गांव गए जहां उन्होंने देखा कि गांव वाले इतने ग़रीब और महाजनों के कर्ज़ में दबे हुए हैं कि उन्हें पैसा लौटाने के लिए अपनी किडनी बेचना तक सही लगा. ये असम में किडनी के अवैध कारोबार का अब तक का सबसे बड़ा रैकेट है.

from Videos https://ift.tt/3elhJ1Y

No comments:

Post a Comment