Wednesday, August 4, 2021

कोलकाता के मुर्दाघर में सहायक पद की नौकरी के लिए 2000 अर्जियां

कोविड की वजह से लोग आर्थिक तौर पर इतने चिंतित हैं कि कुछ भी करने को तैयार हैं. कोलकाता के मुर्दाघर में सहायक का पद क्या खाली हुआ, कई अर्जियां आ गईं. इनमें से कई एमए और बीए पास हैं. स्वरांजलि ने इतिहास में बीए किया है. पति देवरत्त हाई स्कूल पास हैं. रविवार को दोनों कोलकाता के सरकारी अस्पताल में लैब असिस्टेंट के पद के लिए एक साथ इम्तिहान दिया. एडमिट कार्ड में साफ-साफ लिखा हुआ है कि मुर्दाघर के सहायक का काम है. लेकिन इससे इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. एक प्राइवेट फर्म में काम कर रही स्वरांजलि को डर है कि उसकी नौकरी ना छूट जाए और एक टैक्सी चलाने वाले उसके पति को एहसास है कि उनकी कमाई घटेगी.

from Videos https://ift.tt/3fz2nHF

No comments:

Post a Comment