टोक्यो ओलिंपिक में 41 साल बाद भारतीय हॉकी टीम ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. जब ये जीत हुई, उसके बाद देश में कुछ इस तरह से जश्न मन रहा है जैसे अगस्त में ही दिवाली मन रही हो. ये आज के भारतीय हॉकी टीम के पोस्टर ब्यॉज हैं. गुरुवार सुबह जर्मनी से इनके मुकाबले में सबकी सांसे अटकी रही. सारा देश जैसे अपनी निगाहें इन पर गड़ाए हुए था. भारतीय टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराया और ओलिंपिक का कांस्य पदक जीता.
from Videos https://ift.tt/3fCat2d
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment