Friday, August 6, 2021

जौहर यूनिवर्सिटी के गेट पर क्यों लगा तीन करोड़ का जुर्माना? बता रहे हैं रवीश रंजन शुक्ला

यूपी का रामपुर किसी जमाने में चाकू के लिए बहुत मशहूर था. चाकू वाले हाथों में कलम पकड़ाने का नारा देकर आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी बनाई. आजम खान सांसद हैं और फिलहाल काफी बीमार भी हैं. वे पोस्ट कोविड काम्पलीकेशन से जूझ रहे हैं. उनके बेटे की विधायकी जा चुकी है. लेकिन अभी एक ताजा फैसला जौहर यूनिवर्सिटी के गेट पर सुनाया गया है. जौहर यूनिवर्सिटी के गेट पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस यूनिवर्सिटी की नींव 2006 में रखी गई थी.

from Videos https://ift.tt/3CqAN9x

No comments:

Post a Comment