Friday, August 20, 2021

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : ड्रग्स का ग्लोबल सरगना है तालिबान

अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था मात्र 20 अरब डॉलर की है. एक बेहद गरीब देश है. कई लेखों को पढ़ते हुए ये जानने को मिला कि इन 20 सालों का अफगानिस्तान, भ्रष्टाचार और ड्रग्स की तस्करी के साम्राज्य का भी अफगानिस्तान है. कई बार अफगानिस्तान के बारे में छपी पुरानी खबरों पलटने से हाल की घटनाओं को समझने के धागे मिल जाते हैं. तब आपको जवाब मिलेगा कि ये कहानी पूरी तरह झूठ है, कि दुनिया को पता नहीं चला कि तालिबान कैसे इतना प्रभावशाली हो गया. उसके पास इतने संसाधन और हथियार कहां से आ गए.

from Videos https://ift.tt/3mjaDQg

No comments:

Post a Comment