Thursday, August 5, 2021

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : ओलिंपिक की कुश्ती में रजत पदक जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रवि दहिया

रवि दहिया भारतीय पहलवानी का नया सितारा हैं. छह साल की उम्र से पहलवानी की तपस्या उन्हें ओलिंपिक में सिल्वर मेडल तक ले गई. हरियाणा के सोनीपत जिले का नाहरी गांव जश्न में डूब गया. टोक्यो ओलिंपिक में इस गांव का बेटा रवि दहिया गोल्ड मेडल से भले चूक गया हो लेकिन उसने सिल्वर के साथ ही पूरे देश का दिल जीत लिया. गांव के हर घर में उसकी जीत की खुशी तैरती नजर आई. मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

from Videos https://ift.tt/2VvBaPf

No comments:

Post a Comment