Friday, August 6, 2021

खबरों की खबर : कौन है संसद के गतिरोध के लिए जिम्मेदार? किसका जिम्मा है संसद को चलाना?

कौन चलाए संसद? यह सबसे बड़ा प्रश्न है क्योंकि केंद्र सरकार कहती है कि संसद चल नहीं रही है. विपक्ष कहता है कि संसद में जनता के सवाल नहीं उठ रहे हैं. यही वह संसद है तो ताबड़तोड़ बिल पास किए चली जा रही है. संसद चलाने की जिम्मेदारी किसकी है? भारतीय जनता पार्टी जब विपक्ष में थी तो कहती थी कि सरकार चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है. या आज की भारतीय जनता पार्टी की बात मानें जो सत्ता में है और कहती है कि संसद चलते रहने की जिम्मेदारी विपक्ष की है.

from Videos https://ift.tt/3rXq9lH

No comments:

Post a Comment