नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में भाला फेंक (Javelin Throw) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने पर उनकी मां सरोज चोपड़ा (Saroj Chopra) ने NDTV से कहा कि ''मैं बहुत खुश हूं, नीरज ने मेरा और देश की हर मां का नाम रोशन किया है. रात भर नींद नहीं आई, व्रत भी रखा है. पूरे वक़्त जब नीरज भाला फ़ेंक रहा था तब राम-राम जप रही थी. उन्होंने कहा कि नीरज को खाने में चूरमा बहुत पसंद है. घर आते वक्त रास्ते में ही बोल देता था कि चूरमा बना लेना. जब नीरज घर लौटेंगे तो चूरमा तैयार रखूंगी उसके लिए.''
from Videos https://ift.tt/3jvj0VX
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment