Sunday, February 6, 2022

लता मंगेशकर ने एक टेक में पूरा गाना रिकार्ड किया और मैं देखती रह गई : हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने लता मंगेशकर को याद करते हुए कहा कि पहली बार सपनों का सौदागर फिल्म के गाने की की रिकार्डिंग में उसे मिली थी. उन्होंने एक ही टेक में पूरा गाना रिकार्ड किया और मैं देखते रह गई. वे दैवीय रूप की तरह थीं जिनके मुंह खोलते ही मधुर स्वर निकलते थे.

from Videos https://ift.tt/JKOosvt

No comments:

Post a Comment