Tuesday, June 14, 2022

प्राइम टाइम : क्या ओडिशा के रज पर्व के बारे में आप जानते हैं?

भारत जैसे देश में हर त्योहार बड़ा होता है लेकिन बड़े त्योहारों की लिस्ट हमने छोटी कर दी है. ओडिशा में तीन दिनों तक चलने वाला रज पर्व आज ही शुरू हुआ है. हर साल जून 14, 15 और 16 को यह पर्व मनाया जाता है. पारंपरिक कथाओं के अनुसार मां वसुधा तीन दिनों तक मासिक धर्म का पालन करती हैं. इसीलिए इस दौरान किसान हल नहीं चलाते हैं और खेत में नहीं जाते हैं.

from Videos https://ift.tt/LpEKUeF

No comments:

Post a Comment