Friday, August 26, 2022

वाराणसी में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंगा, अस्सी घाट जाने वाली गली में पहुंचा नदी का पानी

पूर्वांचल में गंगा अपने पूरे उफान पर है.  बनारस में तकरीबन 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का पानी बढ़ रहा है और यह अब खतरे के निशान से कुछ ही सेंटीमीटर नीचे है. इसके चलते बनारस के सभी घाटों का संपर्क आपस में टूट गया है. नया बना नमो घाट भी गंगा के आगोश में आ गया है. साथ ही अस्सी घाट के जाने के रास्ते की गली में पानी आ गया है. गली में नाव चल रही है. उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ का जायजा लिया और राहत सामग्री वितरित की. इस बारे में बता रहे हैं हमारे सहयोगी अजय सिंह.

from Videos https://ift.tt/xtdly2Q

No comments:

Post a Comment