Monday, March 6, 2023

WPL 2023: RCB को मिली लगातार दूसरी हार, MI ने दी 9 विकेट से मात

ब्रेबॉन स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई ने बेंगलुरू को 9 विकेट से हरा दिया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने बेंगलुरू से मिले 156 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मात्र 1 विकेट गंवाकर 14.2 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. मुंबई की तरफ से हेली मैथ्यूज़ ने 38 गेंद में 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं नेट सीवर ब्रंट ने 29 गेंद में 55 रन बनाए. बेंगलुरू की तरफ से प्रीति बॉस ही 1 विकेट चटका पाईं. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.4 ओवर में ही 155 रन पर सिमट गई. मैच में बेंगलुरू की तरफ से ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. वहीं कप्तान मंधाना व श्रेयंका पाटिल ने 23-23 रनों का योगदान दिया. मुंबई की तरफ से हेली मैथ्यूज़ ने 3 विकेट चटकाए वहीं साइका इसाक व अमेलिया केर ने 2-2 विकेट लिए.

from Videos https://ift.tt/MKYFRiI

No comments:

Post a Comment