Friday, November 24, 2023

हमास ने 25 बंधकों को रिहा किया, हजारों लोगों की मौत के बाद युद्ध विराम

इजरायल और हमास के बीच 49 दिन की जंग के बाद चार दिन का युद्धविराम शुरू हो गया है. गाजा में 14 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत के बाद इजरायल ने चार दिन के लिए हमले बंद कर दिए हैं. हालांकि इजरायल  ने साफ किया है कि अभी जंग खत्‍म नहीं हुई है. हमास ने इजरायल के 13 बंधकों को रिहा कर दिया है और उन्‍हें रेडक्रास को सौंप दिया है. वहीं थाइलैंड के 12 बंधकों को भी हमास ने रिहा किया है. 

from Videos https://ift.tt/vzfnCwS

No comments:

Post a Comment