Uttarakhand Cloudburst Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार को आई आपदा (Dharali Cloudburst) से पूरा देश अब तक बुरी तरह डरा हुआ है. पहाड़ से आए सैलाब में पूरा गांव मलबे के ढेर में तबदील हो चुका है. अभी भी इस मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. 60 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं. अब तक 274 लोगों का रेक्स्यू किया जा चुका है. रेक्स्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. बादल फटने के बाद खीरगंगा नदी में बाढ़ आने की वजह से पूरा धराली गांव और बाजार पूरी तरह से सैलाब में डूब चुका है. न जाने कितने होटल और बिल्डिंग्स पानी के साथ बह गए. तबाही का मंजर वहां पर साफ देखा जा सकता है. नेशनल हाईवे भी पानी-पानी नजर आ रहा है. इतना ही नहीं हर्षिल हेलीपैड भी पूरी तरह दब गया है. वह बड़ी झील में तब्दील हो चुका है. यहां पर आर्मी का बेसकैंप हुआ करता था जो कि अब मलबे में दब चुका है. बादल फटने की वजह से यहां पर बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है
from Videos https://ift.tt/T9EVyjN
No comments:
Post a Comment