Sunday, August 24, 2025

Tejashwi Yadav ने Chirag को दी शादी की सलाह, टोकते हुए Rahul बोले- ये मुझ पर भी लागू, देखें VIDEO

Rahul Gandhi Marriage: बिहार में SIR के खिलाफ चल रही महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के 7 दिन पूरे हो गए है. रविवार को यह यात्रा अररिया में थी. जहां प्रेस कॉफ्रेंस में तेजस्वी यादव, राहुल गांधी सहित अन्य मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे. लेकिन इसी दौरान चिराग पासवान से जुड़े एक सवाल पर तेजस्वी यादव ने उन्हें शादी की सलाह दी. तेजस्वी चिराग को शादी की सलाह दे ही रहे थे, तभी बगल में बैठे राहुल गांधी ने उन्हें टोकते हुए कहा कि यह मुझ पर भी लागू होता है. राहुल के इस जवाब से अचानक प्रेस कॉफ्रेंस में हंसी का माहौल हो गया. सभी नेता मुस्कुराते नजर आए. 



from Videos https://ift.tt/ljE23Uw

No comments:

Post a Comment