Friday, September 28, 2018

भीमा कोरेगांव मामला : सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर किसने क्‍या कहा

सुप्रीम कोर्ट ने भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ़्तार पांच लोगों की घर में नज़रबंदी 4 हफ़्ते के लिए बढ़ा दी है. साथ ही इस मामले में SIT जांच से भी मना कर दिया है. महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'फैसले का हम स्‍वागत करते हैं. यह पुणे पुलिस की बड़ी जीत है और उससे बड़ी देश की जीत है क्‍योंकि देश के खिलाफ ये कई वर्षों से साजिश कर रहे थे. इस पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया है, 'जो लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के एक मुद्दे के राजनीतिकरण के लिए निचले स्तर तक गिर गए थे उन्हें माननीय सुप्रीम कोर्ट के आज के फ़ैसले ने बेनकाब कर दिया है. अब समय आ गया है कि कांग्रेस शहरी नक्सलियों के इस अहम मसले पर अपना रुख़ साफ़ करे.' वहीं सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है.

from Videos https://ift.tt/2xW7hrA

No comments:

Post a Comment