न्यूज़ चैनलों पर अब हर तरह एक ही तरह के कार्यक्रम हैं और एक ही तरह की पब्लिक है. वो पब्लिक नहीं है जो आज के दिन भी मुझे लिख रही है कि बीपीएससी की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी के कारण हमारा करियर बर्बाद हो गया. वो पब्लिक नहीं है जो आज ही के दिन अपनी परेशानी की बात कर रही है कि रेलवे की परीक्षा में आईटीआई वालों को बाहर कर दिया गया है. एक पब्लिक ऐसी है जो है तो करीब छह करोड़ मगर किसी चैनल में नहीं है. हमने प्राइम टाइम में पर्ल्स एग्रो कंपनी लिमिटेड PACL का मामला उठाया था.
from Videos https://ift.tt/2XoH40N
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment