भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर घरेलू विमानों पर भी पड़ा. करीब 8 एयरपोर्ट पर दोपहर तक विमान न उड़ान भर पाए और ना ही वहां लैंड कर पाए. क्योंकि तनाव के हालात देखते हुए सुबह हवाई अड्डों का कामकाज रोक दिया गया था.दोपहर बाद आदेश वापस लिया गया तो हालात सामान्य होते लगे. देश के कई हवाई अड्डों पर मुसाफ़िर हैरान-परेशान रहे. खासकर वो लोग जिनको जम्मू, कश्मीर, देहरादून, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह जैसी जगहों पर जाना था.भारत-पाक तनाव के अंदेशे में अचानक तीन राज्यों के 8 एयरपोर्ट बंद करने का फ़ैसला कर लिया गया था.
from Videos https://ift.tt/2U7nmEU
Wednesday, February 27, 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment