पीएम मोदी के 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां जोरो से चल रही हैं. देश विदेश के मेहमानों को न्योता भेजा गया है. भारत में जिन नेताओं को पीएम का धुर विरोधी माना जाता है, उन्होंने भी समारोह में आने के लिए हामी भर दी है. इन नेताओं में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मुख्य हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इस समारोह में शामिल नहीं होंगी. पहले चर्चा थी कि वह इस समारोह में जाएंगी लेकिन हालही में उन्होंने कहा, 'एक घंटे पहले तक मेरा प्लान था कि समारोह में जाऊंगी लेकिन मैं मीडिया रिपोर्ट देख रही हूं जिसमें बीजेपी दावा कर रही है कि बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा में 54 लोग मारे गए. यह झूठ है. मैं मजबूर हूं लेकिन मैं समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी.'
from Videos http://bit.ly/2JK3eH4
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment