Saturday, May 25, 2019

देश के अल्पसंख्यकों के साथ छल हुआ है - पीएम मोदी

एनडीए संसदीय दल के नेताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के अल्पसंख्यकों के साथ छल हुआ है. उन्हें शुरू से ही कई बुनियादी चीजों से वंचित रखा गया है. पीएम मोदी ने कहा कि छल में उन्हें भ्रमित और भयभीत रखा गया है. अच्छा होता कि इश कौम की शिक्षा की चिंता की गई होती, लेकिन वोट बैंक कीर राजनीति में एक छलावा और एक काल्पनिक भय का माहौल पैदा कर के उनको दूर भी रखा गया.

from Videos http://bit.ly/2JDu3gf

No comments:

Post a Comment