Sunday, May 26, 2019

हम लोग: इस्तीफ़े पर अड़े हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की लेकिन कांग्रेस वार्किंग कमेटी ने इसे नामंजूर कर दिया... लेकिन राहुल अपने इस्तीफ़े पर अड़े हैं. उनका कहना है कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए हमेशा काम करते रहेंगे, लेकिन वो अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. राहुल ने कहा कि कोई ग़ैर गांधी भी पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले में सोनिया गांधी से हस्तक्षेप की मांग की लेकिन सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इससे इनकार कर दिया. हालांकि प्रियंका का कहना है कि अगर राहुल इस्तीफ़ा देते हैं तो वो बीजेपी के जाल में फंस जाएंगे. हांलाकि इस मौके पर राहुल काफ़ी गुस्से में दिखे और पार्टी के कई बड़े नेताओं पर पार्टी हित से ऊपर पुत्र हित को रखने का आरोप लगाया.

from Videos http://bit.ly/2W566oz

No comments:

Post a Comment