iphone 11 launch: एप्पल ने अपने आईफोन (iphone) के नए मॉडल से पर्दा हटा दिया है. कैलीफोर्निया स्थित कंपनी के मुख्यालय के एप्पल पार्क में आयोजित इवेंट में कंपनी ने अपने नए आईफोन लॉन्च कर दिए. कंपनी ने पिछले साल की तरह ही इस बार भी आईफोन के तीन मॉडल लॉन्च किए हैं. कंपनी ने जो तीन आईफोन लॉन्च किए हैं वो हैं आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्स. ये तीनों ही फोन क्रमश: पिछल साल के मॉडलों आईफोन एक्सआर, आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स की जगह लेंगे जिन्हें पिछले साल लॉन्च किया गया था.
from Videos https://ift.tt/2NXDs3p
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment