अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम इस रविवार 22 सितंबर को होने जा रहा है. खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शिरकत करेंगे. करीब पचास हजार लोग यहां होंगे जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. भारत और अमेरिका के हाल के इतिहास में पहली बार दोनों देशों के शीर्ष नेता एक संयुक्त रैली करने जा रहे हैं. ये भी माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने शिकायत की थी कि भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले शुल्क 'अब स्वीकार्य' नहीं हैं, जिसके बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ गया था. लेकिन माना जा रहा है कि ट्रंप-मोदी की ह्यूस्टन में होने वाली मुलाकात से पहले दोनों देशों के अधिकारी एक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.
from Videos https://ift.tt/31BLTW5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment