Sunday, September 22, 2019

भारतीय वायुसेना के हमले के बाद बालाकोट में फिर शुरू हुए आतंकी कैंप

बालाकोट हमले के बाद एक बार फिर यहां बने आतंकी कैंप के फिर से सक्रिय हो गए हैं. बता दें कि बालाकोट पर हुए भारतीय वायुसेना के हमले में ये कैंप तबाह हो गए थे, लेकिन सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों ने कैंप में फिर से काम करना का शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन कैंपों से 129 आतंकी लॉन्च पैड पर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने को तैयार है. बता दें कि 5 अगस्त के बाद से भारतीय सीमा में घुसपैठ की घटनाएं 100 गुना बढ़ चुकी है. पिछले 45 दिनों में 60 आतंकियों ने घुसपैठ की. वहीं साल के शुरुआती 7 महीनों में घुसपैठ की सिर्फ 35 घटनाएं ही सामने आई थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जब अमेरिका दौरे पर गए थे तब इन कैंपों को हटा लिया गया था, लेकिन 5 अगस्त के बाद से इन्हें फिर से सक्रिय कर दिया गया.

from Videos https://ift.tt/30G4K18

No comments:

Post a Comment