Thursday, September 5, 2019

मैगसेसे स्पीच में रवीश कुमार बोले, मेरी नज़र चांद पर भी है, ज़मीन पर भी

रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार ग्रहण करने के लिए मनीला पहुंचे NDTV के रवीश कुमार ने अपनी स्पीच में कहा, "गौरव के इस क्षण में मेरी नज़र चांद पर भी है और ज़मीन पर भी, जहां चांद से भी ज़्यादा गहरे गड्ढे हैं... दुनियाभर में सूरज की आग में जलते लोकतंत्र को चांद की ठंडक चाहिए, जो आएगी सूचनाओं की पवित्रता और साहसिकता से, न कि नेताओं की ऊंची आवाज़ से... सूचना जितनी पवित्र होगी, नागरिकों के बीच भरोसा उतना ही गहरा होगा... देश सही सूचनाओं से बनता है. फेक न्यूज़, प्रोपेगंडा और झूठे इतिहास से भीड़ बनती है..."

from Videos https://ift.tt/2LA5Oye

No comments:

Post a Comment