Saturday, September 7, 2019

यूपी के मंत्रियों को IIM लखनऊ देगा ट्रेनिंग

आईआईएम लखनऊ अब योगी सरकार के मंत्रियों को मैनेजमेंट की ट्रेंनिंग देगा. ये ट्रेनिंग रोज करीब 8 घंटे चलेगी. 3 दिन की इस ट्रेनिंग की शुरुआत आज से होगी. लगातार 3 हफ़्तों तक हर हफ़्ते 1 दिन की ट्रेनिंग होनी है. इस ट्रेनिंग में मंत्रियों को अच्छा नेता बनने के सबक मिलेंगे. साथ ही जीडीपी, पॉलिसी बनाने और उसे लागू करने जैसे मामलों की जानकारी भी दी जाएगी. इस दौरान मंत्रियों को असाइनमेंट भी मिलेगा, जिसे वो अपने अफसरों की मदद से पूरा करेंगे और ये सब सीखने के लिए मंत्रियों को 12 हजार रुपए रोजाना की फीस देनी होगी, जिसपर GST भी चार्ज होगा.

from Videos https://ift.tt/34uLCpZ

No comments:

Post a Comment