Sunday, November 17, 2019

'होटल मुबंई' को लेकर अनुपम खेर से खास बातचीत

मुंबई के ताज होटल पर 26/11 में हुए हमले को लेकर एक और फिल्म 'होटल मुंबई' आने वाली है. एंथनी मरास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर, देप पटेल और आर्मी हैमर जैसे कलाकार हैं. अनुपम खेर इस फिल्म में शेफ की भूमिका में हैं. उनसे NDTV से खास बातचीत की है. अनुपम खेर ने बताया कि ये अब तक आई बाकी फिल्मों से गई गुना बेहतर है. उन्होंने यह भी कहा कि ये साल की 10 बेस्ट फिल्मों में से एक होगी.

from Videos https://ift.tt/32VB8xY

No comments:

Post a Comment