गुरुवार रात 12:56 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर टर्मिनल 3 के अराइवल एरिया में मेट्रो पिलर नम्बर 4 के पास एक लावारिस ट्रॉली बैग मिला, जिसे सीआईएसएफ के जवान वीके सिंह ने देखा. उसने फौरन इसकी जानकारी अपने अफसरों को दी. इसके बाद फौरन सीआईएसफ ने एक मशीन एक्सप्लोसिव वेपर डिटेक्टर से बैग की जांच की और मशीन ने बैग में आरडीएक्स होने के पॉजिटिव संकेत दिए. सीआईएसफ के डॉग स्क्वाड ने भी विस्फोटक होने के संकेत दिए. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाकर सीआईएसफ ने पूरा एरिया कॉर्डन ऑफ कर दिया और उस जगह वाहनों और यात्रियों की आवाजाही रोक दी. रात करीब डेढ़ बजे सीआईएसफ का बम निरोधक दस्ते ने जब बैग का एक्स रे किया तो उसकी तस्वीरें संदिग्ध दिखीं. इसके बाद रात करीब 3 बजे बैग को एयरपोर्ट के कूलिंग पिट एरिया में ले जाया गया. तलाशी के बाद करीब 3:30 बजे अराइवल एरिया में यात्रियों की आवाजाही शुरू हुई.
from Videos https://ift.tt/2oCtlXC
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment