Saturday, October 3, 2020

'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए ऑस्कर मिलने पर ऐसा था एआर रहमान का रिएक्शन

साल 2008 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए मशहूर संगीतकार एआर रहमान को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. एआर रहमान ने NDTV के साथ बातचीत में उन पलों को याद करते हुए कहा, 'ये (प्रमोशन-नॉमिनेशन) करीब 4 महीने तक चला था. एक के बाद एक अच्छी चीजें होती चली गईं. मैं स्टेज पर जाने को लेकर नर्वस था. सोच रहा था कि ये सब कैसे हुआ. वो काफी अच्छा पल था.'

from Videos https://ift.tt/3juv1tE

No comments:

Post a Comment