Friday, October 2, 2020

हाथरस गैंगरेप : मृतका के भाई ने पूछा- क्यों जलाया शव?

हाथरस गैंगरेप मामले में फजीहत होती देख, अब प्रशासन ने मीडिया को गांव में जाने की अनुमति दे दी है. मृतका के भाई से जब पूछा गया कि पुलिस आपको मीडिया से बात क्यों नहीं करने दे रही थी, तो उन्होंने कहा, 'हमें नहीं पता. वो लोग अपनी नाकामयाबी छुपा रहे हैं. क्यों जलाया, मैं तो ये बोलता हूं. कौन थी वो, किसकी बॉडी थी. हमारा यही सवाल रहेगा कि किसकी बॉडी जला दी. क्यों किया ऐसा. किस दबाव में किया. या सरकार का प्रेशर था या तुम्हारे ऊपर किसी बड़े अधिकारी का प्रेशर था. हमें कुछ भी नहीं पता.'

from Videos https://ift.tt/2SkdhF5

No comments:

Post a Comment