Thursday, June 24, 2021

प्रयागराज: अब नदी के कटान से दफनाए शव बाहर आए

मानसून के आगमन के साथ ही उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा नदी के बढ़ते जलस्‍तर ने प्रशासन के सामने नई चुनौती पेश कर कर दी है. उसे रेत में दफनाए गए शवों की समस्‍या से जूझना पड़ रहा है, संदेह हैं कि ये 'कब्र' कोरोना मरीजों की हैं. जैसे-जैसे जल स्‍तर बढ़ रहा है, रेत के किनारे उखड़ रहे हैं और शव पानी में तैर रहे हैं. पिछले दो दिनों में स्‍थानीय पत्रकारों के द्वारा प्रयागराज के विभिन्‍न घाटों पर मोबाइल पर खींचे गए वीडियो/तस्‍वीरों में नगरनिगम की टीम को शव बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है.

from Videos https://ift.tt/3xNsDVq

No comments:

Post a Comment