वरिष्ठ राजनेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा है कि बीजेपी के मुकाबले के लिए किसी भी वैकल्पिक फ्रंट से कांग्रेस को बाहर नहीं रखा जा सकता. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख पवार ने अपने दिल्ली स्थित निवास पर कुछ दिन पहले विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद 'मिशन-2024' के लिए तीसरे मोर्चे की अटकलों के बीच यह विचार जताए. न्यूज एजेंसी ANI ने पवार के हवाले से कहा, 'गठबंधन की (राष्ट्र मंच) की बैठक में चर्चा नहीं हुई लेकिन यदि कोई वैकल्पिक ताकत तैयार करनी है तो ऐसा कांग्रेस को साथ में लेकर ही किया जा सकता है.हमें इस तरह की ताकत चाहिए और मैंने यह बैठक में भी कहा था.'' क्या वह नए फ्रंट की अगुवाई करेंगे, यह पूछे जाने पर पवार ने किसी फ्रंट पर विचार होने की स्थिति में 'सामूहिक नेतृत्व' का आव्हान किया. उन्होंने कहा, 'शरद पवार ने इसके लिए कई बार कोशिश कर चुके हैं.'
from Videos https://ift.tt/3wZ4wDl
Friday, June 25, 2021
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment