Wednesday, June 23, 2021

मध्य प्रदेश के वन क्षेत्र में खनन के खिलाफ स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के बकस्वाहा में बंदर डायमंड माइन्स के नाम से विख्यात हीरा परियोजना का विरोध एक बार फिर शुरू हो गया है. जिसका उपयोग 34 मिलियन कैरेट के कच्चे हीरे के खनन के लिए किया जाएगा. इसके लिे वनों को काटा जाएगा. जंगल में परियोजना के कारण निवासियों को आजीविका और संसाधनों के नुकसान का डर है.कार्यकर्ता और पीपल ट्री सह-संस्थापक रॉबिन सिंह इस आंदोलन के बारे में बता रहे हैं... बता दें कि पहले भी इस योजना का विरोध हुआ था तब दोगुने पेड़ काटने की योजना था, नतीजतन सालों काम करने के बाद विश्व विख्यात रियो टिंटो को उल्टे पैर वापस होना पड़ा था.

from Videos https://ift.tt/3h2tdHY

No comments:

Post a Comment