पंजाब में बिजली का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने औद्योगिक क्षेत्र के लिए आज और कल हफ़्ते में दो दिन की साप्ताहिक छुट्टी का ऐलान किया है. राज्य में भारी बिजली संकट को देखते हुए ये फैसला किया गया है. कई ज़िलों में 10-15 घंटों का बिजली कटौती हो रही है. बिजली की कमी से किसान भी परेशान हैं. धान की रोपाई का समय है और उन्हें बिजली नहीं मिल पा रही है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सरकारी दफ़्तरों में काम का समय घटाने का भी ऐलान किया है. सरकारी दफ़्तरों में अब सुबह 8 बजे दोपहर 2 बजे तक ही काम होगा. साथ ही दफ़्तरों में एसी बंद रखने के भी आदेश दिए गए हैं. बिजली संकट के विरोध में आज अकाली दल ने प्रदर्शन भी किया है और अब विपक्षी अब बिजली के मुद्दे सड़कों पर उतर आए हैं. अकाली दल ने मानसा, मोगा, मोहाली, रोपड़ में पंखा लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
from Videos https://ift.tt/3ht7xoH
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment