Friday, July 2, 2021

ठाणे महानगरपालिका का अजब कारनामा, जिंदा से कहा- डेथ सर्टिफिकेट लाओ

एक अजीब घटना सामने आई है, जिसमें महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक व्यक्ति को ठाणे नागरिक निकाय (Thane Municipal Corporation) से उसका मृत्यु प्रमाण पत्र (death certificate) लेने के लिए फोन आया. स्थानीय निवासी चंद्रशेखर देसाई (Chandrashekhar Desai) ने आरोप लगाया, "मुझे ठाणे नगर निगम से मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिए फोन आया था." जब मीडिया में मामला सामने आया, तो ठाणे नगर निगम के उपायुक्त संदीप मालवी ने कहा, कि यह एक तकनीकी त्रुटि के अलावा और कुछ नहीं था और देसाई को आश्वासन दिया कि टीम को सूची को फिर से सत्यापित करने का निर्देश दिया गया है.

from Videos https://ift.tt/3hvszTN

No comments:

Post a Comment