फ्रांस में पेगासस जासूसी कांड को लेकर जांच होगी. इस जांच में पता लगाया जाएगा कि क्या फ्रॉड तरीके से किसी के इलेक्ट्रॉनिक ऊपकरण की जानकारी हासिल की गई और निजता का उल्लंघन हुआ. भारत सरकार ने न तो अभी तक जांच की बात कही है, न कहा है कि किसने पैसा दिया था खरीदने के लिए. अगर खरीदा गया है तो, ये भी नहीं बता रही है कि पेगासस खरीदा गया है या नहीं. अगर आपको लगता है कि ये मामला दो-चार विधायकों के फोन रिकॉर्डिंग का है, तो उस लिहाज से भी आप ये फिल्म देख सकते हैं. ‘ऑल द प्रेसीडेंट्स मेन’, जिसकी कहानी यह थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के लोगों ने डेमोक्रेट सांसदों की बैठक में फोन रिकॉर्डिंग करने के यंत्र लगा दिए और उनके दस्तावेजों की चोरी कर ली. जब वांशिगटन पोस्ट के संवाददाता ने इस साजिश का भांडा फोड़ दिया और खबर छपी, तो आज तक दुनिया में वाटर गेट की मिसाल दी जाती है.
from Videos https://ift.tt/2TpHYx1
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment